मुनस्यारी के अमितेज को आईएएस कैडर मिलने से सीमांत में खुशी

मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। मुनस्यारी के दरकोट निवासी अमितेज पांगती को सिविल सर्विस परीक्षा में आईएएस का कैडर मिला है। अमितेज 33 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद मुनस्यारी ब्लॉक से आईएएस अफसर बनने वाले युवा हैं।

अमितेज का परिवार वर्तमान में लखनऊ में रहता है। उनके पिता तेज बहादुर सिंह पांगती भारतीय सेना से कर्नल पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इससे पूर्व अमितेज ने अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में अनारक्षित वर्ग से आईपीएस कैडर प्राप्त किया था और आईएफएस कैडर में भारतीय वन सेवा में देश में 17वां स्थान प्राप्त किया था। इस बार अमितेज को आईएएस का कैडर मिला है। अमितेज 24वें बैच के आईएएस अफसर बनेंगे।

मुनस्यारी के तेजम निवासी शमशेर सिंह रावत ने वर्ष 1992 में सिविल सर्विस परीक्षा पास कर आईएएस कैडर हासिल किया था। 33 वर्षों के बाद सीमांत की झोली में आईएएस पद आया है। सामुदायिक पुस्तकालय के संस्थापक सदस्य जगत सिंह मर्तोलिया ने कहा कि अमितेज की इस सफलता से सीमांत में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने पर अमितेज का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!