*हरिद्वार एल्मास ने यूएसएन इंडियंस को 10 विकेट से हराया*
*कुनाल चंदेल ने धुंआधार बल्लेबाजी कर फिर लगाया शतक*
देहरादून। पुरूष यूपीएल में हरिद्वार एल्मास ने यूएसएन इंडियंस को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। कप्तान कुनाल चंदेल ने धुंआधार बल्लेबाजी कर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेली।

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा मैच हरिद्वार एल्मास और यूएसएन इंडियंस के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसएन इंडियंस के खिलाडी गेंदबाजों के आगे शुरूआत में लडखडाने लगे। टीम के 25 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए। एक छोर पर अवनीश सुधा संभाले हुए थे। उन्होंने 54 रन की पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक ने 15, असर खान ने नाबाद 50, बिनय रावत ने 23 रन टीम के लिए जोडे। इस तरह टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 158 रन का स्कोर बनाया। हरिद्वार एल्मास की तरफ से सिद्वार्थ गुप्ता ने 3, सुमित जुयाल ने 2, प्रशांत भाटी व अभय क्षेत्री ने एक-एक विकेट लिया। 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार एल्मास ने कप्तान कुनाल चंदेल नाबाद 101 रन और दक्ष अवाना के नाबाद 41 रन की शानदार पारी की बदौलत टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 16.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
—













Leave a Reply