उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों की छुट्टी के दिए गए आदेश

उत्तराखंड में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे बारिश के लिहाज से काफी संवेदनशील रहे वाले है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारियों ने कल मंगलवार पांच अगस्त को स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए हैं.

 

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल: फिलहाल हरिद्वार, टिहरी, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलाधिकारी ने कल 5 अगस्त को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कक्षा एक से 12वीं तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.

उधम सिंह नगर जिलाधिकारी की तरफ से जो आदेश जारी किए है, उसमें स्पष्ट किया गया है कि भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चार अगस्त से आगामी दस अगस्त तक उत्तराखंड में कहीं-कहीं पर औसत से अधिक बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है. ऐसे में पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण नदी और नालों का जलस्तर बढ़ने के पूरे-पूरे आसार है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिलेभर में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश जारी किए है. यदि कोई स्कूल इस आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

गंगा का जलस्तर बढ़ा: बता दें कि रविवार रात से हो रही बारिश के कारण प्रदेश में कई इलाकों में आपदा जैसे हालात बने हुए है. पहाड़ों पर बारिश होने के कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार दोपहर को हरिद्वार में गंगा वार्निंग लेवल से मात्र .10 मीटर नीचे ही बह रही थी. इसके अलावा हरिद्वार शहर भी भारी बारिश के बाद जलमग्न हो गया था.

 

वहीं राजधानी देहरादून की बात की जाए तो यहां भी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. टपकेश्वर महादेव मंदिर के नीचे बहने वाली नदी उफान पर आ गई थी. अन्य बरसाती गदेरे भी उफान पर है. पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के तमाम जिलाधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में उन्होंने पूरे प्रदेश का अपडेट लिया था. साथ ही जिलाधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर उतरकर व्यवस्थाएं संभालने के निर्देश दिए थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!