उत्तराखंड में भारी बारिश से मचा हाहाकार, रोकी गई केदारनाथ यात्रा, यात्रियों की बढ़ी परेशानियां

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम जाने वाला राजमार्ग सोनप्रयाग व गौरीकुंड के मध्य मलबा पत्थर आने से बाधित हो गया है. वहीं केदारघाटी से आने वाली मंदाकिनी नदी भी उफान पर है. एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आम जनमानस व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत अग्रिम आदेशों तक केदारनाथ धाम यात्रा स्थगित की गयी है. केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में आये हुए श्रद्धालु जो जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रुकवाया गया है. गौरीकुंड से केदारनाथ के मध्य कुछेक स्थानों पर पैदल मार्ग में पत्थर इत्यादि गिरने की संभावना व मार्ग बाधित होने के कारण फिलहाल आवाजाही बंद की गयी है.

एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि केदारनाथ धाम पैदल मार्ग सहित सम्पूर्ण जनपद में पुलिस बल अलर्ट दशा में है. जनपद से होकर गुजरने वाली मंदाकिनी नदी व अलकनंदा नदी के जलस्तर काफी बढ़ गया है, नदी किनारे जाने से परहेज करें. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जनपद पुलिस की आम जनमानस व श्रद्धालुओं से अपील है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें तथा जो जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें.

 

पुलिस ने नदी किनारे जाने पर लगाई रोक: पहाड़ों में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, जिस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की ओर से भी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश के बाद रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी डेंजर लेवल को पार करते हुए बह रही है. नदी किनारे स्थित सभी घाट व रास्ते जलमग्न हो गये हैं. नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी उफान पर बह रही है. नदी ने अपने डेंजर लेवल को पार कर दिया है और खतरे के निशान के करीब बह रही है. नदी किनारे जाने वाले रास्ते भी बंद हो गये हैं, सभी घाट जलमग्न हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी से लगभग 30 मीटर दूर भगवान शिव की 15 फीट ऊंची मूर्ति स्थित है, लेकिन अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से मूर्ति का पानी के भीतर कुछ पता नहीं चल पा रहा है. यदि बारिश इसी प्रकार जारी रही तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

 

आफत बनकर बरस रही बारिश: गौर हो कि उत्तराखंड में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी धराली में आई भीषण आपदा ने देश को हिलाकर रख दिया है. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है. जबकि प्रदेश में कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!