सैनिक की हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हल्द्वानी : हल्द्वानी से दुखद खबर प्राप्त हो रही है, जानकारी अनुसार यहां एक सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्य हो गई। सैनिक के परिवार वालों द्वारा बताया गया की वह अपनी छुट्टी खत्म करने में बाद अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने चला गया था लेकिन वह अपनी यूनिट नही पहुंचा और 14 दिन बाद वापिस अपने घर लौट गया। घर पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी हालत गंभीर हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सैनिक के मौत के कारण का खुलासा उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा बहरहाल घर से निकलने के बाद 14 तक सैनिक कहां था पुलिस इसकी जांच करेगी।
आपको बता दें देवलचौड़ निवासी 39 वर्षीय उमेश सिंह नगरकोटी मूलरूप से कांडा बागेश्वर के रहने वाले थे. देवलचौड़ में वह पत्नी , मां और बेटा बेटी के साथ साथ रहते थे. फौजी उमेश की वर्तमान में तैनाती सिलिगुड़ी सिक्किम में थी.उमेश के भाई कुंदन सिंह नगरकोटी ने बताया कि बीते 15 दिन की छुट्टी पूरी कर वह छह अक्टूबर को वह हल्द्वानी स्थित घर से सिक्किम के लिए निकले थे.लेकिन वह अपनी यूनिट में पहुंचे ही नहीं पहुंचे.शनिवार दोपहर करीब दो बजे अचानक वह घर पहुंचे उनके पास आईकार्ड के अन्य सामान भी नहीं था वह सिलीगुड़ी तक तो गए लेकिन अपनी यूनिट में आमद नहीं कराई और वापस घर लौट आए.
घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई.परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजन यह नहीं बता सके कि छह अक्टूबर को जब वह ड्यूटी के लिए निकले और 19 अक्टूबर को अचानक घर लौटे तो इस दौरान वह कहां थे.मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की मौत की सही कारणों का पता चल सकेगा .