सावधान : पेंशनर्स महीना खतम होने से पहले कर ले ये काम, वरना हो सकता है इतना नुकसान
देहरादून : यह खबर प्रदेश में पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों के लिए बेहद जरूरी है। अगर अभी तक अपने अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है तो अगले 9 दिनों के भीतर आपन अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते है। अन्यथा आपकी पेंशन बंद हो सकती है।
80 साल से ज्यादा उम्र वाले पेंशन धारकों के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रमाण पत्र जमा करवाने की तिथि रखी हुई है,वहीं दूसरे पेंशनर्स के लिए 1 नवंबर से 30 नवंबर तिथि निर्धारित की गई है।
नवंबर का महीना पेंशनर्स के लिए बहुत बेहद खास होता है. पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के लिए ये जरूरी है कि 30 नवंबर 2024 तक अपना जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा करा दें जिससे उन्हें बिना किसी रोक-टोक के पेंशन मिलता रहे. पेंशनधारकों की ओर से जमा किया जाने वाला लाइफ सर्टिफिकेट एक साल के लिए वैलिड होता है. पिछले वर्ष जिन पेंशनर्स ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराया था वो 30 नवंबर 2024 तक ही वैलिड है. ऐसे में दिसंबर महीने से पेंशन पाने के लिए ये जरूरी है कि 30 नवंबर यानि अगले 9 दिनों के भीतर पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर दें.
सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा 1 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2024 तक है, जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सीनियर सिटीजन 1 नवंबर से 30 नवंबर 2024 के बीच लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है