शर्मनाक : दिव्यांग युवती के साथ सामूहिक दुषकर्म कर रात भर सड़क पर छोड़ फरार हुए दरिंदे
नैनीताल : उत्तराखंड में महिलाओं के प्रति अपराध में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है, आए दिन लगातार महिलाओं के साथ अपराधिक मामले देखने को मिल रहे है। अपराधियों के बीच कानून का खौफ बिलकुल न के बराबर देखने को मिल रहा है। ताजा मामला नैनीताल के हल्द्वानी का है जहां एक ई रिक्शा चालक ने एलन दोस्त के साथ मिलकर पहले तो मानसिक रूप से दिव्यांग युवती के साथ सामूहिक दुषकर्म किया फिर उसे रात भर सड़क पर फेंक कर चले गए। इस घटना ने मानवता को शर्मशार कर दिया है।
जानकारी अनुसार हल्द्वानी क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती घर से निकली लेकिन रास्ता भटक गई। भटकते भटकते वह आरटीओ रोड पहुंची जहां युवती को पैदल देख ई रिक्शा चालक उसके पास आया और बात की बातों बातों में उसे पता चला की युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इस बात का फायदा उठाते हुए उसने युवती को घर छोड़ने की बात कही और अपने ई रिक्शा में बिठा लिया। लेकिन वह उसे घर छोड़ने के बजाय बरेली रोड पर स्थित बड़ी मंडी ले गया। जहां उसने अपने दोस्त को भी बुला लिया और दोनो ने मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुषकर्म कर उसे रात को उसी अवस्था में रोड पर छोड़ फरार हो गए। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में वह युवती रात भर उसी सड़क पर पड़ी रही।
जब देर तक युवती का पता नहीं चला तो परिजन मुखानी पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने आनन फानन में सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. आरटीओ रोड से ई-रिक्शा चालक युवती को ले जाता दिखाई दिया.सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बड़ी मंडी पहुंच गई और यहां से युवती को अगले दिन बरामद कर लिया.युवती की बरामदगी की खबर पर परिजन मुखानी थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।