DM देहरादून हुए हयात होटल पर मेहरबान,बाकी मधुशालाओं का काम तमाम
देहरादून : जिलाधिकारी देहरादून ने एक गजब का फरमान निकाला है, जिसमें देहरादून की तमाम मधुशालाओं को बंद कराया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ हयात रीजेंसी के बार का टाइम 12 घंटे बढ़ाते हुए अब कुल 24 घंटे कर दिया है।
इसकी देखा देखी अन्य बार वाले भी अपना टाइम बढ़ाने के लिए आबकारी विभाग पर दबाव डाल रहे हैं और ऐसा न करने पर कोर्ट जाने की धमकी दे रहे हैं।
देर रात तक शराब पिलाने और नियमों का उल्लंघन करने पर पिछले दिनों देहरादून के जिलाधिकारी सबिन बंसल ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी और कुछ बार को बंद करते हुए उनके खिलाफ बाकायदा मुकदमा भी दर्ज कराया था, किंतु वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी देहरादून ने 28 अक्टूबर 2024 को ‘सर बायोटेक इंडिया लिमिटेड’ यानी हयात रीजेंसी (दानियों का डांडा, ऑपोजिट मसूरी रोड, देहरादून) को 24 घंटे बार का संचालन करने की अनुमति दे दी है।
यह अनुमति 28 अक्टूबर 2024 से इस वित्तीय सत्र की समाप्ति तक अर्थात 31 मार्च 2025 तक प्रदान कर दी है।
हयात रीजेंसी को स्पेशल छूट दिए जाने को लेकर देहरादून के तमाम बार संचालकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और वह भी अपने बार का टाइम बढ़ाने की अनुमति मांग रहे हैं और ऐसा न करने पर इसे पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करार देते हुए कोर्ट जाने की धमकी दे रहे हैं।