बेकाबू जेसीबी ने छीन लिया घर का इकलौता चिराग, परिवार में मचा कोहराम
खटीमा : खटीमा के बनुसा से इस वक्त दुखद खबर सामने आ रही है। आज सुबह यहां एक बेकाबू जेसीबी ने 15 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी जिस कारण उसकी दर्दनाक मौत हो है। किशोर अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।
दरसल 15 वर्षीय तनुज निवासी बानुसा पुत्र महेंद्र अपने घर से गांधी नगर पूरनपुर के लिए निकला था लेकिन झनकट मैदान में पीछे से आ रही बेकाबू जेसीबी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।जिस कारण च गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने आनन फानन में उसे 108 के जरिए अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
तनुज की मृत्य से परिवार में कोहराम मच गया। तनुज अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। उसके पापा वहीं पेट्रोल पंप में काम करते है, उसकी एक बड़ी बहन भी है।
कोतवाल मनोहर सिंह दोसानी ने बताया कि जेसीबी को जब्त में लेकर कोतवाली में खड़ा कर दिया गया है और चालक को भी कब्जे में ले लिया गया। आरोपित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी।