ओवर लोड यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर पलटा,11 लोग हुए घायल।

देहरादून  : राजधानी देहरादून स्थित सहिया के पास ओवरलोड यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। जिसमे। सवार 11 लोग घायल हो गए  जिनमें से 4 लोगों को गंभीर चोटें आई है ।

गंभीर रूप से  घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है तथा अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया है ।

आपको बता दें  बुधवार की सुबह एक यूटिलिटी वाहन बडनू गांव से साहिया बाजार के लिए जा रही थी। वाहन में नकदी फसलें भी लदी थीं और चालक समेत कुल 12 लोग सवार थे।  लेकिन  बराड़ गांव से कुछ पहले यूटिलिटी का ब्रेक फेल हो गया जिस कारण वाहन अनियंत्रित हो गया। सड़क के दूसरी तरफ खाई देख चालक ने वाहन को सड़क के किनारे मोड़ दिया और वह टकरा गया जिस कारण वाहन वहीं पर पलट गया जिससे उसमें बैठे सवारियों मैं चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुन  आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।

जिसके बाद घायलों को यूटिलिटी से बाहर निकालकर सीएचसी भेजा गया। गंभीर रूप से घायल होने पर बलबीर सिंह (55) निवासी गौथान, भोपाल सिंह (67) निवासी मलेथा और शिवानी (37) निवासी बडनू, विवेक (6) पुत्र ज्ञानू निवासी बडनू को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, सामो देवी निवासी गढेता, अमर सिंह चौहान निवासी दातनु, बिक्रम सिंह निवासी हमरोऊ, ज्ञानू, बलवीर सिंह, कुमारी अन्नू, मोनिका सहगल सभी निवासी बडनू को हल्की चोटें आई हैं।

ब्लाॅक प्रमुख कालसी मठोर सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। राजस्व उपनिरीक्षक मोती लाल जिनाटा ने बताया कि हादसे में चालक बृजेश को चोट नहीं लगी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!