दुखद : उत्तराखंड में यहां हुआ सड़क हादसा, 7 लोग गंभीर रूप से घायल

उत्तरकाशी : पुरोला तहसील मुख्यालय से महज सात किमी दूरी खलाड़ी-पुजेली-मोटर मार्ग पर खलाड़ी गांव जाते समय एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरा. पिकअप वाहन में खलाड़ी गांव के चार ग्रामीण समेत सात मजदूर सवार थे. तत्काल सातों घायलों को 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय पुरोला ले जाया गया. जहां चार घायलों की गंभीर स्थित को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है.

 

जानकारी के अनुसार बीते सांय खलाड़ी सेब के बगीचों में मजदूरों व बगीचे का सामान ले जा रहा पिकअप वाहन यूके 07 सीबी 9015 खलाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर 50 मीटर सड़क के बाहर खेतों में पलट गया. हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. वाहन में नीरज (20 वर्ष) पुत्र कमला लाल, गौतम (26 वर्ष) पुत्र धन बहादुर, करण (25 वर्ष) पुत्र धन बहादुर, लोकेंद्र (32 वर्ष) पुत्र बिक्रिया व विमल (30 वर्ष) पुत्र दान बहादुर, शुभम (25 वर्ष) पुत्र बीज मतु, बबलू (28 वर्ष) पुत्र सुदरू जो सेब बगीचों में सामान लेकर जा रहे थे.

घायलों में चार खलाड़ी गांव के और तीन नेपाली मजदूर हैं. सभी घायलों को ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय पुरोला भेजा गया. जहां सभी का उपचार किया गया. घायलों का उपचार कर रहे डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि करण, नीरज, गौतम और शुभम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. उन्होंने बताया कि अन्य लोगों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!