पुलिस स्मृति दिवस के दिन मुख्यमंत्री ने की ये घोषणा

देहरादून : आज यानी की 21 अक्टूबर 2024 के दिन राजधानी देहरादून में स्थित पुलिस लाइन में उत्तराखंड पुलिस के द्वारा पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। अपने साथियों को याद कर कई पुलिस वालों की आंख भी नाम थी  । वहीं दूसरी ओर इस साल भी सरकार पुलिस वालों के लिए  सौगात लेकर आई है। स्मृति दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस वालों के लिए कई घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास बनाने के लिए आने वाले वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. इसके अलावा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पौष्टिक आहार भत्ते में भी ₹100 की बढ़ोतरी की गई है. मुख्यमंत्री ने निरीक्षक और उप निरीक्षक को वर्दी भत्ते के रूप में 3500 रुपए देने की भी घोषणा की है।

साथ ही 9000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों के लिए हर दिन भत्ते को ₹200 से बढ़ाकर ₹300 किए जाने की भी घोषणा की है। पुलिसकर्मियों के योगदान को देखते हुए भारत सरकार भी इनके हितों को लेकर काम कर रही है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की भी स्थापना की गई है. पुलिस विभाग उत्तराखंड में 2025 तक देवभूमि को नशा मुक्त किए जाने के लिए काम कर रहा है. इसके तहत पुलिस ने अब तक 1100 से ज्यादा नशे के सौदागरों की भी धर पकड़ की है।

पुलिस विभाग में जवानों और अधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए 327 पदों का भी सृजन किया गया है. साथ ही सरकार ने नारकोटिक्स फोर्स का गठन कर नशे के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. पुलिस विभाग को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस भी किया जा रहा है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!