नहीं बदला जाएगा मियांवाला का नाम, जल्द होगा आदेश जारी

बीते दिनों धामी सरकार ने उत्तराखंड में प्रदेश के 4 जिलों में 17 जगहों के नाम बदले थे, अचानक लिए गए इस फैसले ने सबको चौंका दिया। जगहों के नाम बदलने पर साकार द्वारा बताया  गया कि लोगों की मांग ओर जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इन जगहों के नाम बदले गए है। बहरहाल सरकार बहादुर के इस फैसले से कई लोग खुश भी नजर आए।

लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना रहा मियांवाला, दरअसल इन 17 जगहों में मियांवाला का नाम भी शामिल था, जिसका नाम बदलकर सरकार ने रामजीवाला कर दिया था, जिसके बाद से पूरे प्रदेश में लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था। लोगों का कहना था कि सरकार ने जिस मियांवाला को मुगलों से जोड़कर बदलवाने का फैसला लिया है वह दरअसल उत्तराखंड के राजपूतों से जुड़ा हुआ है।

स्थानीय लोगों इस मामले में सरकार को घेर लिया और सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया और  सरकार से अपना फैसला वापिस लेने की मांग की।तमाम सोशल मीडिया में भी प्रदेश भर में लोगों ने सरकार के इस फैसले पर जमकर आपत्ति जताई।

प्रदेश भर में बढ़ रहे विरोध को लेकर आज यानि शनिवार को सरकार ने अपना मियांवाला वाला का नाम बदलने का फैसला वापिस लिया।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!