पूर्व सैनिक पर बेटे ने बरसाए लात घुसे, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
बागेश्वर : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक पुत्र अपने बुजुर्ग बीता के साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार यह वीडियो उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का हैं। वीडियो काफी दिनो से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
जानकारी अनुसार वीडियो में पीड़ित व्यक्ति पूर्व सैनिक है जिसके साथ उसका बेटा गाली गलौज एवं मारपीट कर रहा है। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस न आरोपी बेटे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया है तथा आरोपी बेटे की तलाश चल रही है। पुलिस ने आश्वाशन दिया है की आरोपी बेटे के के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
थानाध्यक्ष यशवंत सिंह ने बताया कि आरोपित 46 वर्षीय आनंद बल्लभ पांडे पुत्र नंदा बल्लभ पांडे के विरुद्ध धारा 115(2)/351(2)/352 पंजीकृत किया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।