उत्तराखंड : चारधाम शीत कालीन यात्रा होगी शुरू, सीएम धामी ने दिए निर्देश

उत्तराखंड में अब श्रद्धालु शीतकालीन में भी चारों धामों के दर्शन कर सकते है। सरकार इसे जल्द शुरू करने वाली है। आपको बता दें उत्तराखंड में चार धाम यात्रा संपन्न होने के बाद अब सरकार चारों धामों के लिए शीतकालीन प्रवासी यात्रा शुरू करने जा रही है जिसके लिए शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बैठक बुलाई थी और उसमें इस यात्रा को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीएम धामी ने अफसरों को निर्देश दिए की उत्तराखंड के चार धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम की शीतकालीन गद्दीयों के दर्शन के लिए समय से तैयारी पूरी कर ली जाए। और इसका प्रचार प्रसार भी किया जाए जिसके बाद सीएम ने कहा वह अगले सप्ताह इसकी समीक्षा करेंगे।

दरअसल सीएम धामी के अनुसार शीतकालीन यात्रा के साथ ही पहाड़ों में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और पूरे साल पर्यटन कारोबार को गति मिलेगी। जिससे उत्तराखंड पर्यटन क्षैत्र में देश के अग्रिण राज्यों में गिना जाएगा।

जिसके लिए सीएम ने अफसरों को ठोस प्लानिंग के निर्देश दिए है। सीएम द्वारा आयोजित बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव सैलेश बगोली, विनय शकंर पांडे, एडीजी एपी अंशुमान कर एमडीडीए मुपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!