एचएनबी के छात्र-छात्राओं ने यूजीसी नेट परीक्षा में लहराया परचम, 8 स्टूडेंट को मिली सफलता

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय दिया है. विश्वविद्यालय के दो प्रमुख विभाग शारीरिक शिक्षा विभाग और नेचरोपैथी एवं योग विभाग के छात्र-छात्राओं ने इस साल आयोजित यूजीसी नेट (UGC-NET) एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है. शारीरिक शिक्षा विभाग के 8 छात्र-छात्राओं ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है.

विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग से इस वर्ष कुल 8 विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इनमें से 2 शोधार्थी (पीएचडी स्कॉलर) और 6 छात्र-छात्राएं एमपीएड (मास्टर्स इन फिजिकल एजुकेशन) के पास आउट विद्यार्थी हैं. इस बार नेचरोपैथी एवं योग विभाग के छात्रों ने भी इतिहास रचा है. शारीरिक शिक्षा के साथ ही, नेचरोपैथी एवं योग विभाग के तीन छात्र-छात्राओं ने UGC-NET व जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की परीक्षा में सफलता अर्जित की है. ये सभी विद्यार्थी वर्तमान में MA योगिक साइंस (तृतीय सेमेस्टर) में अध्ययनरत हैं. विभाग के शिक्षकों ने इसे छात्रों की निरंतर साधना, नियमित अभ्यास और गहन अध्ययन का परिणाम बताया है.

UGC-NET व JRF परीक्षा में मिली सफलता को लेकर विश्वविद्यालय के अन्य विभागों व संकायों में भी हर्ष का माहौल है. कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों, उनके परिजनों व विभागों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि इस सफलता से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी उच्च शिक्षा तथा शोध के क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकेंगे. कुलपति ने यह भी आशा जताई कि आने वाले समय में गढ़वाल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़ी सफलताओं का साक्षी बनेगा.

गौरतलब है कि यूजीसी नेट (National Eligibility Test) भारत सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक की पात्रता और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है. यह परीक्षा देशभर में लाखों छात्र-छात्राएं देते हैं और इसका काफी प्रतिस्पर्धा रहती है. ऐसे में गढ़वाल विश्वविद्यालय के एक ही सत्र में इतने विद्यार्थियों का सफल पर खुशी का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!