SHG महिलाओं की आईडी पर 5 लाख का फर्जी ऋण, डीएम ने दर्ज कराया मुकदमा
प्रगति आजीविका स्वयं सहायता समूह की चार महिलाओं की शिकायत में सामने आया कि उनकी आईडी का दुरुपयोग कर दूसरे समूह की एक महिला ने 5 लाख रुपये का ऋण निकाल लिया। जिलाधिकारी ने इसे गंभीर वित्तीय धोखाधड़ी मानते हुए मुकदमा दर्ज करने और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।
गरीब मजदूर पप्पू की संपत्ति बिना सूचना बेची, बैंक पर कार्रवाई तय
मजदूरी कर परिवार चलाने वाले पप्पू कुमार ने बताया कि वे ऋण की किस्तें नियमित भरते रहे, लेकिन बैंक ने बिना पूर्व जानकारी के उनकी संपत्ति बेचने का नोटिस जारी कर दिया। मामले को सुनकर डीएम ने एलडीएम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
पूर्व प्रधान पर सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का आरोप, जांच समिति गठित
ग्राम मैन्द्रथ के निवासियों ने पूर्व प्रधान पर सरकारी संपत्तियों व निर्माण कार्यों में गड़बड़ियों के गंभीर आरोप लगाए। जिलाधिकारी ने मामले की जांच हेतु सीडीओ की अध्यक्षता में समिति गठित करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
बुजुर्ग महिला के मकान पर किरायेदार ने ताला लगाया, डीएम ने दिए तत्काल कब्ज़ा दिलाने के निर्देश
बुजुर्ग पूनम जोशी ने शिकायत की कि किरायेदार दो महीने से किराया, पानी-बिजली बिल नहीं दे रहा और घर पर ताला लगाकर फरार हो गया है। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को तुरंत कार्रवाई कर बुजुर्ग को घर का कब्ज़ा दिलाने के निर्देश दिए।
गरीब, असहाय व बीमार लोगों को आर्थिक सहायता हेतु त्वरित निर्देश
जनता दर्शन में कई लोगों ने आर्थिक सहायता की मांग की—
-
रश्मी (करनपुर) ने बेटी की पढ़ाई और अपने इलाज के लिए सहायता मांगी
-
रेनू सिंह (सहस्रधारा) ने कैंसर इलाज हेतु आर्थिक मदद मांगी
-
सुशीला (ब्रह्मपुरी) ने अतिवृष्टि में घर बह जाने के बाद मदद की गुहार लगाई
-
80 वर्षीय अरोड़ा दंपत्ति ने गंभीर आर्थिक स्थिति बताकर सहायता की मांग की
-
रमा व अन्य महिलाओं ने बेटी की शादी और आवासीय सहायता की माँग रखी
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को मौका मुआयना कर प्रस्ताव भेजने और योग्य लाभार्थियों को तत्काल सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विधवा पूर्णकला खत्री को मिलेगा अधिकार, परिवार रजिस्टर में दर्ज होगा नाम
राजावाला निवासी पूर्व सैनिक की विधवा पूर्णकला खत्री ने अपना नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज न होने की शिकायत रखी। डीएम ने डीपीआरओ को तत्काल सुधार करने और उनके अधिकार सुरक्षित करने के निर्देश दिए।
सीवर लाइन, सड़क निर्माण, अवैध कब्जा और भूमि विवादों पर भी त्वरित कार्रवाई
जनता दर्शन में आए कई अन्य मामलों पर भी डीएम ने अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए—
-
अजबपुर कलां में 200 मीटर सड़क निर्माण में लापरवाही पर लोनिवि से स्पष्टीकरण मांगा
-
रीठा मंडी में नगर निगम की भूमि पर अवैध कब्ज़े पर कार्रवाई के निर्देश
-
खरोड़ा सैंज मोटर मार्ग के भुगतान अटके मामले में एसडीएम को समाधान कराने को कहा
-
सहस्रधारा रोड व ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्ज़ा हटाने के आदेश
-
आराघर वार्ड में सीवर कनेक्शन न जोड़ने की शिकायत पर नगर निगम को जांच करने को कहा
कई मामलों में ऑन-द-स्पॉट निस्तारण
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनसमस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में एसडीएम, एडीएम, सीडीओ, तहसीलदार, परियोजना निदेशक सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।












Leave a Reply