बीडीसी सदस्य गायब होने के मामले में मंत्री पुत्र और ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी और पूर्व चेयरमैन पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर केलाखेड़ा थाने क्षेत्र में बीडीसी सदस्य गायब होने के मामले में मंत्री पुत्र समेत ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी और पूर्व चेयरमैन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ है पुलिस ने गायब हुए बीडीसी सदस्य की खोजबीन शुरू कर दी है

 

केलाखेड़ा थाने के अंतर्गत भव्वा नगला ग्राम निवासी मो रफी पुत्र हसीतुल्ला ने पुलिस को दी तहरीर में केलाखेड़ा के पूर्व चेयरमैन हामिद बाजपुर ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी जोरावर सिंह भुल्लर और बिलासपुर निवासी बलदेव सिंह औलख के पुत्र पर तमंचे के बल पर बीडीसी सदस्य पद पर निर्वाचित हुए उसके पुत्र नफीस अली के अपहरण का आरोप लगाया है रफी का कहना हैं की उसका पुत्र नफीस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भव्वा नगला ग्राम से बीडीसी सदस्य पद पर निर्वाचित हुआ है उसका आरोप है की 31 जुलाई को मतगणना के बाद जब वो विजयी होने के बाद वो और उसका पुत्र नफीस अपने घर वापिस आ रहे थे तो तिराह पर पूर्व चेयरमैन हामिद और बाजपुर के जोरावर सिंह भुल्लर और बिलासपुर के बलदेव सिंह औलख के लड़के ने उसके और उसके पुत्र नफीस के कनपटी पर तमंचा लगा दिया और उसके पुत्र नफीस को जबरन गाड़ी में डाल कर ले गए और धमकी भी दी की पुलिस हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती रफी का आरोप है की उसके द्वारा स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की रफी ने अपने पुत्र नफीस के साथ अनहोनी होने की आशंका जताते हुए पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ पुत्र की सकुशल बरामदगी की मांग की है इस मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है की रफी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अपहरण किए गए बीडीसी सदस्य नफीस की सकुशल बरामदगी करने की कोशिश की जा रही है एसएसपी मिश्रा का कहना हैं की चुनाव के दौरान कोई अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!