देहरादून — शहर के बिल्डरों और शराब कारोबारियों पर आयकर विभाग की सबसे बड़ी हालिया कार्रवाई के बाद अब जांच नए चरण में पहुंच गई है। विभाग ने लगातार चार दिन चली तलाशी पूरी करने के बाद रमेश बत्ता, राकेश बत्ता और शराब व्यवसायी प्रदीप वालिया के तीन प्रमुख कार्यालयों को सील कर दिया है।













Leave a Reply