भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत अपना तीसरा वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेलते हुआ नजर आए, जहां 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच महिला वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा.
नवी मुंबई के डी.वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.5 ओवर में 338 रन बनाए. भारत ने जीत के लिए मिले 339 रनों के लक्ष्य का पीछा 48.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 341 रन बनाकर कर लिया और मैच को जीत लिया.
भारत की जीत की स्टार जेमिमा रोड्रिग्स रहीं, जिन्होंने नाबाद 127 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की. शेफाली दूसरे ही ओवर में 2 चौकों के साथ 10 बनाकर किम गार्थ का शिकार बनीं.
इसके बाद मंधाना को 24 रनों के निजी स्कोर पर किम गार्थ ने एलिसा हीली के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराया. मंधाना आउट होने से खुश नजर नहीं आईं. भारत एक समय पर 9.2 ओवर में 59 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी थी.
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने मिलकर पारी की आगे बढ़ाया और 226 तक पहुंचाया. भारत को तीसरा झटका हरमनप्रीत कौर के रूप में लगा. हरमन 88 बॉल में 10 चौके और 2 छक्कों के साथ 89 रन बनाकर एनाबेल सदरलैंड का शिकार बनीं.
इसके बाद दीप्ति शर्मा ने टीम के लिए 24 और ऋचा घोष ने 26 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए जेमिमा ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 115 बॉल में 10 चौकों की मदद से 100 रन पूरे किए.
जेमिमा रोड्रिग्स के भारत के लिए 134 बॉल में 14 चौकों की मदद से 127 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके साथ भारत के लिए अमनजोत कौर ने नाबाद 15 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी और फाइनल का टिकट दिला दिया. इंग्लैंड के लिए किम गार्थ और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट चटकाए
![]()
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए फोएबे लिचफील्ड और एलिसा हीली पारी की शुरुआत करने के लिए आईं. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 25 रन जोड़े. भारत को पहली सफलता क्रांति गौड़ ने दिलाई. उन्होंने एलिसा हीली को 5 रन के निजी स्कोर पर बोर्ड कर पवेलियन भेजा. इसके बाद एलिस पेरी ने लिचफील्ड के साथ मिलकर टीम का स्कोर 180 तक पहुंचाया.

















Leave a Reply