भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार (10 अक्टूबर) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।है
शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार भारत टॉस जीता। इससे पहले 6 बार वह टॉस हारे थे। भारत की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वेस्टइंडीज ने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। ब्रैंडन किंग और जोहान लेन की जगह एंडरसन फिलिप और टेविम इमलाच को मौका मिला।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
जॉन कैंपबेल, तेगनरायम चंद्रपॉल, एलिक एथनाज, शाई होप, रस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियर, एंडरसन फिलिप, जायडन सील्स।
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
2 मैचों की सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला गया था। भारतीय टीम वह मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।भारत दिल्ली में आखिरी बार 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ (5 विकेट से) टेस्ट मैच हारा था। तब से उन्होंने इस मैदान पर 11 टेस्ट जीते हैं और दो ड्रॉ रहे हैं। वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार 2002 में 26 मैच पहले टेस्ट मैच में हराया था। तब से वे भारत से 9 सीरीज हार चुके हैं।
live update.
11:06
17.5 साईं ने पहली गेंद में ही वरिकान को जोरदार चौका जड़ा।
17.3 ओवर में वारिंकन की गेंद ने के एल राहुल को चकित कर दिया, राहुल गेंद को खेले क्रीज से आगे बढ़े लेकिन बिट हो गए और कीपर ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। वेस्टइंडीज को पहली विकेट मिली। नए बल्लेबाज के रूप में साईं सुदर्शन पहुंचे।
16.2 ओवर में के एल राहुल ने इनिंग्स का पहला छक्का मारा, जिसके बाद अब के एल राहुल का स्कोर 50गेंदों में 37 हो चुका है।
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51 रन बिना विकेट गंवाए। जायसवाल 48 गेंदों में 20 रन पर नाबाद खेल रहे है। वहीं के एल राहुल 49 गेंदों में 31 रन पर नाबाद खेल रहे हैं
15.4 ओवर में के एल राहुल के शानदार चौके के साथ टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड में 50 रन का आंकड़ा दर्ज कर लिया हैं। वहीं दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रन की साझेदारी भी हो चुकी है।
15.3 ओवर में भारत का स्कोर 46 पर शून्य विकेट, के एल राहुल और यशस्वी जैसवाल की जोड़ी एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर दिखाई दे रही हैं।
जयसवाल 47 गेंदों में 20 रन पर नाबाद खेल रहे हैं वहीं। के एल राहुल 46 गेंदों में 26 रन पर नाबाद खेल रहे है।
live update.
India vs West Indies LIVE Score: पहले 1 घंटे का खेल समाप्त
भारत ने 12 ओवर में बगैर विकेट के 29 रन बनाए। केएल राहुल 19 और यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर क्रीज पर। एंडरसन फिलिप और जस्टिन ग्रीव्स गेंदबाजी कर रहे हैं।

















Leave a Reply