UGVNL अधिकारियों को फटकार, 5 दिसम्बर तक मांगी गणना सीट
देहरादून, जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को लखवाड़–व्यासी जलविद्युत परियोजना को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में परियोजना से प्रभावित परिवारों, राजस्व विभाग, UGVNL, लोनिवि व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्य व देश के लिए प्राथमिकता परियोजना — DM
DM सविन बंसल ने बैठक के दौरान कहा कि लखवाड़–व्यासी परियोजना मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए सभी विभागों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजना से प्रभावित प्रत्येक परिवार को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से मुआवजा दिया जाए।
सम्पत्ति मूल्यांकन 10 दिन में पूरा करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया कि जिन परिवारों की भूमि, भवन या अन्य परिसंपत्तियों का मूल्यांकन लंबित है, वह 10 दिनों के भीतर पूर्ण किया जाए।
DM ने UGVNL अधिकारियों द्वारा गणना सीट प्रस्तुत न करने पर कड़ी फटकार लगाई और इसे 5 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सप्ताह में एक दिन स्थानीय स्तर पर कैम्प
प्रभावितों की सुविधा के लिए DM ने आदेश दिए कि:
-
सप्ताह में एक दिन कैम्प लगाया जाए
-
UGVNL, राजस्व व अन्य विभाग एक ही छत के नीचे बैठकर
-
आपत्तियों और मुआवजा संबंधी मामलों का तुरंत निस्तारण करें
इससे प्रभावित परिवारों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
मार्च 2023 के बाद पोर्टल पर अपडेट हुए पृथक परिवारों का मुद्दा
बैठक में प्रभावित ग्रामीणों ने यह मांग उठाई कि कई परिवार मार्च 2023 से पहले ही पृथक थे, लेकिन ऑनलाइन पोर्टल पर उनकी प्रविष्टि मार्च 2023 के बाद अपडेट हुई, जिससे उन्हें पृथक परिवार मानने में समस्या हो रही है।
DM ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, ताकि पात्र परिवारों को उनका हक मिल सके।
मुआवजा और अनुग्रह राशि का भुगतान जल्द सुनिश्चित करें
DM ने विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी को निर्देश दिए कि पात्र परिवारों को मुआवजा व अनुग्रह राशि तत्काल प्रभाव से प्रदान की जाए।
उन्होंने जोर दिया कि परिसंपत्ति मूल्यांकन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए, ताकि भुगतान प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।
प्रभावितों ने उठाए पुनर्वास और स्थानीय समस्याओं के मुद्दे
बैठक में प्रभावित ग्रामीणों ने:
-
मुआवजा
-
पुनर्वास
-
स्थानांतरण
-
स्थानीय समस्याओं
से जुड़े मुद्दों को विस्तार से रखा।
DM बंसल ने हर मुद्दे पर गंभीरता से संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
“परियोजना राज्य विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण” — DM
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि लखवाड़–व्यासी परियोजना राज्य विकास की रीढ़ होगी, इसलिए इसका समयबद्ध क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी प्रक्रियाएं नियमों व पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएंगी।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
-
अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा
-
विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी स्मृता परमार
-
SDM विकासनगर विनोद कुमार
-
GM UGVNL आई.एम. कराती
-
अधीक्षण अभियंता लोनिवि ओपी सिंह
-
लाखामंडल जलकल्याण समिति से जगमोहन सिंह चौहान,
-
महासचिव स्वराज सिंह तोमर
-
तथा अन्य प्रभावित व विभागीय अधिकारी












Leave a Reply