लैंडस्लाइड ने खत्म कर दिया पूरा गांव, 1,000 से ज्यादा की मौत

Landslide in sudaan :

सूडान में भूस्खलन से कम से कम एक हजार लोगों की मौत हो गई है। ये सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे। सूडान लिबरेशन आर्मी ने सोमवार को बताया कि पश्चिमी सूडान के मार्रा पर्वतीय क्षेत्र में एक गांव भूस्खलन से पूरा तबाह हो गया। इससे गांव के रहने वाले करीब एक हजार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में सिर्फ एक की शख्स जीवित बचा है

अब्देलवाहिद मोहम्मद नूर के नेतृत्व वाले समूह ने एक बयान में कहा कि 31 अगस्त को भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ। इससे गांव पूरी तरह से जमींदोज हो गया है। सूडान में यह प्राकृतिक आपदा अफगानिस्तान में आए भूकंप से ठीक पहले आई। अफगानिस्तान में 31 अगस्त की रात 6 की तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। भूकंप से देश में 800 से ज्यादा जानें गई हैं।

दारफुर क्षेत्र में स्थित इस क्षेत्र पर नियंत्रण रखने वाले इस आंदोलन ने संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय सहायता एजेंसियों से पीड़ितों के शवों को बरामद करने में मदद की अपील की है। मरने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

सूडान के लोग पहले से ही जंग की विभीषिका से जूझ रहे हैं, यहां दो साल से गृह युद्ध जारी है. यहां के उत्तरी दारफुर राज्य में सूडानी सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच युद्ध जारी है और उससे अपनी जान बचाकर भाग रहे लोगों ने मार्रा पर्वत क्षेत्र में पनाह ले रखी है. लेकिन वहां भोजन और दवाएं अपर्याप्त हैं.

 

इस जंग की वजह से आधी से अधिक आबादी को भूखमरी के संकट स्तर का सामना करना पड़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!