यहां परिवहन विभाग का दरोगा रिश्वत लेते हुआ कैमरे में कैद, वीडियो हुआ वायरल
हरिद्वार : उत्तराखंड में में नेताओं से लेकर अधकरियों में लूटने की होड़ मची हुई है। बिना घुस के तो जैसे कोई भी काम करवाना जैसे असंभव हो गया है। आए दिन विजलेंस घूसखोर अधिकारियों को घुस लेते वक्त रंगे हाथ पकड़ती रहती है। ताजा मामला हरिद्वार का है जहां हरिद्वार में परिवहन विभाग के एक दरोगा सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल दरोगा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह राहगीर से पैसे लेते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो एक्स पर डाला गया है जिसमें लिखा गया है कि राहगीर अपने मरीज को दिखाने जा रहा था उसने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी लेकिन दरोगा को रहम नहीं आया और उसने ₹4000 की रिश्वत ले ली ।
वही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह के आरोप परिवहन विभाग पर लग रहे हैं ।क्योंकि पूर्व में भी परिवहन विभाग की कार्यशैली सवालों के घेरे में रही है और उस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। वही इस संबंध में परिवहन विभाग से जब बात की गई तो अफसरों का फोन नहीं लग पाया।