अगस्त्यमुनि में घर में घुसा गुलदार, सो रही महिला पर मारा झपट्टा, पति ने बचाई जान –

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में गुलदार का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. रुद्रप्रयाग में एक महिला पर गुलदार ने जानलेवा हमला किया है. महिला गंभीर रूप से घायल है. उसके चेहरे पर अनेक टांके लगाए गए हैं. ये घटना रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह नाकोट की है.

 

घर में सो रही महिला पर गुलदार का हमला: अगस्त्यमुनि नगर पंचायत क्षेत्र में आज मंगलवार की तड़के सुबह एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया. इस हमले ने एक बार फिर दहशत का माहौल बना दिया है. ताजा मामला मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे का है. अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह नाकोट में गुलदार ने घर के अंदर सो रही महिला पर हमला कर दिया. इस हमले में 37 वर्षीय कुशला देवी पत्नी नत्थी लाल गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. घटना के समय नत्थी लाल का पूरा परिवार घर में सो रहा था. उनके साथ पत्नी कुशला देवी, पुत्र आशू, अंकित, मायके से आई बेटी ज्योति और उसका दुधमुंहा बेटा आयुष्मान भी मौजूद थे.

 

दरवाजे से अंदर घुसा गुलदार: इसी दौरान गुलदार ने दरवाजा धकेल कर घर में प्रवेश किया. सामने लेटी कुशला देवी पर झपट पड़ा. हमले के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई. नत्थी लाल ने साहस दिखाते हुए गुलदार से पत्नी को छुड़ाया और परिवार ने मिलकर शोर मचाते हुए गुलदार को भगाया. हमले में कुशला देवी के माथे, गाल और कंधे पर गंभीर घाव आए हैं. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

चिकित्सक डॉ. शिवांश ने बताया कि- कुशला देवी के चेहरे पर सात टांके लगे हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार देकर भर्ती किया गया है. घायल महिला के पति नत्थी लाल ने बताया कि आज मेरा परिवार बाल बाल बच गया. अब ताउम्र यह खौफ बना रहेगा. मेहनत मजदूरी करने वाले नत्थी लाल ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने नगर पंचायत से सोलर लाइट लगवाने की अपील भी की है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने गुलदार की बढ़ती गतिविधियों को लेकर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की व्यवस्था की जाए और गश्त बढ़ाई जाए, ताकि जानमाल का नुकसान न हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!