देहरादून।
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने शहर में अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई को और तेज़ कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने देहरादून के प्रगति विहार, लेन संख्या-06 में बिना अनुमति किए जा रहे निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। वहीं, इसी क्षेत्र में श्रेयष अग्रवाल द्वारा निर्मित अवैध टिन शैड को प्राधिकरण की टीम ने मौके पर ही ध्वस्त कर दिया। दोनों ही निर्माण बिना किसी स्वीकृत मानचित्र और अनुमति के किए जा रहे थे।
यह पूरी कार्रवाई संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के निर्देश पर की गई। अभियान के दौरान सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता जयदीप राणा एवं प्राधिकरण के सुपरवाइज़र मौके पर मौजूद रहे और कार्रवाई की निगरानी की।
प्राधिकरण अधिकारियों ने साफ़ किया है कि शहर में नियमों के विपरीत किए जा रहे किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी अवैध निर्माणों के विरुद्ध सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।













Leave a Reply