चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, स्वास्थ्य विभाग को मिले 220 नए डॉक्टर्स –

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को 220 नए डॉक्टर्स मिल गए हैं. उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से चिकित्साधिकारी भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. चयनित डॉक्टरों को जल्द ही पहाड़ी जिलों के दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती दी जाएगी. इससे राज्य की स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत होंगी.

स्वास्थ्य विभाग ने उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को पीएमएचएस संवर्ग के तहत चिकित्साधिकारी बैकलॉग के 276 रिक्त पदों का अधियाचन भेजा था. इसी कड़ी ने बोर्ड ने 27 फरवरी 2025 को रिक्त पदों को भरने के लिए स्वीकृति जारी की. इसके बाद 7 से 20 में तक साक्षात्कार हुए. इस प्रक्रिया के बाद बोर्ड ने 220 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की, लेकिन कुछ आरक्षित श्रेणियों में पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने की वजह से पदों को अग्रेनित किया गया.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने बैकलॉग के चिकित्साधिकारियों के 220 पदों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इन सभी डॉक्टरों को जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के तहत पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्र के अस्पतालों में तैनाती दे दी जाएगी. इससे वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा.

 

बता दें इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. इस समय प्रदेश में डॉक्टर्स की महता और भी बढ़ जाती है. 220 नए डॉक्टर्स मिलने से चारधाम यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!