विधायक दलीप रावत की पत्नी ने किया नामांकन, पौड़ी जिला पंचायत की राजनीति में बढ़ी हलचल

पौड़ी गढ़वाल: जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. प्रत्याशी लगातार नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को लैंसडाउन से विधायक महंत दलीप रावत की पत्नी नीतू रावत ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके नामांकन के साथ ही जिले की पंचायत राजनीति में हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारों में इसे आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.

इन दिनों उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की ओर सभी दिग्गजों का ध्यान केंद्रित हो गया है. जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट को लेकर अभी आरक्षण की अंतिम सूची जारी नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दल और प्रभावशाली नेता संभावनाओं के आधार पर रणनीतियां बनाने में जुट गए हैं. बीते दिनों आरक्षण की सूची के आने के बाद कई दिग्गज नेताओं की रणनीतियां ध्वस्त हो गई थीं.

हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद अब धीरे-धीरे नामांकन प्रक्रिया के साथ ही चुनावी समीकरण भी बनने लगे हैं. यदि जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट महिला आरक्षित होती है, तो विधायक महंत की पत्नी को इस पद के लिए मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. चुनावी माहौल धीरे-धीरे गरमाने लगा है और आने वाले दिनों में जिले में चुनावी सरगर्मियां और तेज होने की पूरी संभावना है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में नीतू रावत ने भी चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के सर्वांगीण विकास और उन्हें राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से चुनाव लड़ रही हैं. नीतू रावत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को आरक्षण दिए जाने से राजनीति में उनकी भागीदारी लगातार बढ़ रही है. यह पहल महिलाओं को नेतृत्व की मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है.

वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी (आरओ) डॉ. वीके यादव ने जानकारी दी कि अब तक कुल 204 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं. नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हुई थी, जिसमें पहले दिन 7 नामांकन पत्र दाखिल हुए. 3 जुलाई को यह संख्या बढ़कर 19 हो गई. इस तरह कुल 26 नामांकन पत्र अब तक दाखिल किए जा चुके हैं. डॉ. यादव ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 5 जुलाई तक जारी रहेगी. प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रशासन द्वारा नामांकन स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित चुनाव संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!