श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में प्रतियोगिता विजेताओं को किया पुरस्कृत गया

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय,पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर,ऋषिकेश के संस्कृत विभाग में सत्र 2024-25 हेतु संस्कृत परिषद् का विधिवत गठन करने के पश्चात् आज दिनांक 09.05.2025 को विभागीय परिषद् के तत्त्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में संस्कृत परिषद द्वारा वर्ष भर संपादित की गयी गतिविधियों हेतु विद्यार्थियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया |

दिनांक 2 अप्रैल 2025 को भारतीय ज्ञान परंपरा एवं नयी शिक्षा नीति ‘विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पवन ने प्रथम, निकिता ने द्वितीय तथा वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | 4 अप्रैल 2025 को आयोजित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में मानसी ने प्रथम ,पवन ने द्वितीय एवं वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में आयुष प्रथम, अंशिका अंथवाल द्वितीय तथा लताशा तृतीय स्थान पर रहीं | श्रुत-लेख प्रतियोगिता में पवन ने प्रथम, वंदना ने द्वितीय एवं अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | उपर्युक्त सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया |

पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं परिसर के निदेशक प्रो० एम० एस० रावत ने विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचनों से अनुगृहीत किया | उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्याथियों से संस्कृत में संभाषण करने तथा संस्कृत के महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी मंत्रों एवं श्लोकों को कंठस्थ करने की प्रेरणा दी एवं निकटस्थ परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया | | इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों के रूप में उपस्थित प्रो० संगीता मिश्रा, प्रो० हेमलता मिश्रा, प्रो० कल्पना पंत, डॉ० अटल बिहारी त्रिपाठी एवं डॉ० किरन फर्त्याल ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं | उक्त अवसर पर परिषद के अध्यक्ष आयुष ने परिषद की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की | प्रतियोगिताओं का संयोजन एवं संचालन विभागाध्यक्ष- संस्कृत प्रो० पूनम पाठक के द्वारा किया गया | इस अवसर पर संस्कृत परिषद् के समस्त पदाधिकारियों ने समस्त कार्यक्रमों के संचालन में सक्रिय योगदान दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!