पौड़ी। इस साल गणतंत्र दिवस के दौरान कर्तव्य पथ पर पौड़ी जिले की छात्रा काजल दिखाई देगी। काजल प्री- रिपब्लिक डे परेड शिविर (आरडीसी) में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्हें आईटीएम विवि ग्वालियर में पांच से 14 नवंबर तक होने वाले आरडीसी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पौड़ी जिले के विकासखंड थलीसैंण स्थित राठ महाविद्यालय पैठाणी की छात्रा काजल का चयन प्री-रिपब्लिक डे परेड शिविर के लिए हुआ है। राठ महाविद्यालय में स्नातक तृतीय सेमेस्टर की छात्रा काजल पढ़ाई के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं। ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र स्योली तल्ली गांव निवासी काजल अब आरडीसी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। आरडीसी के तहत होने वाले कठोर तकनीकी प्रशिक्षण के लिए काजल ग्वालियर स्थित आईटीएम विवि में 5 से 14 नवंबर तक विशेष शिविर में प्रतिभाग करेंगी
महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डॉ. देव कृष्ण ने बताया कि आरडीसी चयन के लिए उत्तराखंड में विभिन्न विवि के सैकड़ों छात्रों ने प्रतिभाग किया। कई बार की चरणबद्ध प्रक्रियाओं और विभिन्न प्रतियोगिता के बाद कालज का आरडीसी के लिए चयन हुआ। बताया कि आरडीसी के लिए पूरे देश से करीब दो सौ एनएसएस स्वयंसेवी प्रतिभाग करेंगे।
यह पहला मौका है जब दूरस्थ क्षेत्र की बालिका गणतंत्र दिवस में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। हालांकि इससे पूर्व में राज्यस्तर पर स्वयंसेवियों का चयन हुआ है। आरडीसी में काजल के चयनित होने पर पूरा काॅलेज प्रशासन उत्साहित है।













Leave a Reply