पंचायत चुनाव वोटिंग से पहली रात पुलिस ने पकड़ी 15 लाख की शराब, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश

रुद्रपुर: उत्तराखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पुलिस ने अवैध शराब पड़ी है. पकड़ी गई अवैध शराब हरियाणा की बताई जा रही है, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है.

 

पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले भर में सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अवैध शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर ज्यादा फोक्स किया जा रहा है. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि काशीपुर में हरियाणा से अवैध शराब लाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने अपनी चेकिंग बढ़ाई.

काशीपुर पुलिस ने बांसखेड़ा फ्लाईओवर पर चेकिंग कर रही थी, तभी उनकी नजर एक वाहन पर पड़ी, जो पुलिस को कुछ संदिग्ध लगा. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहन को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने वाहन की रफ्तार बढ़ा ली और वहां से निकल गया. इसके बाद पुलिस ने वाहन का पीछा किया. पुलिस की मुस्तैदी के कारण ड्राइवर वाहन को लेकर भागने में कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस उसे घेरकर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया.

 

हरियाणा से लाई जा रही थी शराब: पुलिस ने जब वाहन की चेकिंग तो उसमें अंडे की कैरेट की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी. वाहन से करीब 230 पेट्टी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई है. सभी पेट्टियां अंग्रेजी मार्का की थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमजद पुत्र इरशाद, निवासी ग्राम बसेड़ा थाना कैराना जिला शामली बताया.

आरोपी ने शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े कुछ और नामों का खुलासा किया. उसने बताया कि शराब की खेप अमित और मुकेश निवासी मुआना सोनीपत और गौरव निवासी ठाकुरद्वारा सुरजन नगर की है.

 

अमजद के अनुसार ये तीनों एक बलेनो कार (UK 18 L 2670) में आगे-आगे चल रहे थे और व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लगातार उसे रास्ता साफ होने या न होने की जानकारी दे रहे थे. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाही की जा रही है. प्रकाश में आए नामों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इस शराब का इस्तेमाल पंचायत चुनाव में तो नहीं होना थी, इसकी पुलिस जांच कर रही है.

 

बता दें कि आज 24  जुलाई गुरुवार को उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है. मतदान से पहले पुलिस ने चौकसी बढ़ी रखी है. इसके अलावा नेपाल सीमा को भी 48 घंटे पहले ही बंद कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!