पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते रोजाना किसी ना किसी की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोटमन्या से पांखू को जा रही कार संख्या UK 05 TA 4390 लोहाथल के पास अचानक सड़क से करीब 100 फीट नीचे गिर गई जिसमें सवार गोकुल पाठक की मौके पर मौत हो गई जबकि, कार चालक हरीश राम और मनीषा पुत्री बहादुर राम गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही बेरीनाग थानाध्यक्ष महेश जोशी और हाईवे पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया जहां से एंबुलेंस के जरिए घायलों को सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि घायल खतरे से बाहर है फिर भी उन्हें रेफर किया जा रहा है घटनास्थल थल सीमा पर होने के कारण थल पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां सीएचसी बेरीनाग में थल थानाध्यक्ष शंकर रावत ने मृतक का पंचनामा भरा।
Leave a Reply