युवक को ऑनलाइन पिज्जा मंगाना पड़ा भारी, साइबर ठगों ने लगाया लाखों का चूना

हल्द्वानी: ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर करना एक युवक को भारी पड़ गया. साइबर ठगों ने युवक के खाते से 1.93 लाख रुपये उड़ा लिए. पीड़ित की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड देवलचौड़ बंदोबस्ती महाकालिका विहार काॅलोनी निवासी भगवान सिंह ट्रांसपोर्ट नगर ने एक फार्मा कंपनी में काम करता है. बीती 15 जुलाई को उसके सहकर्मी दिनेश ने ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया. इसके कुछ देर बाद दिनेश ने ऑर्डर कैंसिल कर दिया, धनराशि रिफंड पाने के लिए दिनेश ने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर खोजा तो वहां एक मोबाइल नंबर मिला. इस पर कॉल की तो कॉलर ने स्वयं को कंपनी का अधिकारी बताया और रिफंड प्राप्त करने हेतु वीडियो कॉल कर स्क्रीन शेयर करने और गूगल पे पर बैलेंस चेक करने को कहा.

 

कुछ समय बाद कॉलर का फोन आया और उसने दिनेश के गूगल पे में समस्या आने की बात कहते हुए किसी अन्य की यूपीआई आईडी मांगी. साइबर ठग की बातों में आकर दिनेश ने भगवान सिंह का मोबाइल नंबर व यूपीआई आईडी भेज दिया और मोबाइल की स्क्रीन भी शेयर कर दी. इसके कुछ देर बाद ही भगवान सिंह के खाते से सात बार में 1.93 लाख रुपए कट गए. खाते से पैसा कटता देख भगवान सिंह के होश उड़ गए. भगवान सिंह ने इसकी शिकायत बैंक में भी की, लेकिन बैंक से कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!