भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने पौडी के पारस बिष्ट

वीरभूमि पौड़ी गढ़वाल का एक और लाल भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बन गया है. पौड़ी निवासी पारस सिंह बिष्ट ने बिहार के गया स्थित भारतीय सेना अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट की रैंक हासिल की. परेड में शामिल माता-पिता ने जब बेटे को भारतीय सेना की वर्दी में देखा तो उनकी आंखें गर्व और खुशी से नम हो गईं.

 

रस सिंह बिष्ट की इस सफलता से उनके मूल गांव बाड़ा और जिला मुख्यालय पौड़ी समेत पूरे प्रदेश में हर्ष की लहर है. पौड़ी पहले भी देश को विपिन रावत जैसे पहले सीडीएस बिपिन रावत और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जैसे रत्न दे चुका है. अब पारस की यह उपलब्धि एक बार फिर से पौड़ी को गौरवान्वित कर रही है.

बिहार के गया स्थित प्रतिष्ठित प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को संपन्न हुई भव्य पासिंग आउट परेड में पौड़ी गढ़वाल जिले के युवा पारस सिंह बिष्ट ने लेफ्टिनेंट बनकर मां भारती की सेवा का संकल्प लिया. उनकी इस उपलब्धि से बाड़ा गांव समेत पूरे पौड़ी जिले में खुशी की लहर है.

इडवालस्यूं पट्टी के बाड़ा गांव निवासी पारस एक सामान्य व संघर्षशील पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता नेत्र सिंह बिष्ट राष्ट्रीय बाल भवन (नई दिल्ली) में सरकारी कर्मचारी हैं. जबकि, मां नीमा देवी गृहणी हैं. पारस तीन बहनों के इकलौते भाई हैं और शुरुआत से ही पढ़ाई में अव्वल रहे.

पारस की प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा नई दिल्ली में हुई. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा आंध्रा एजुकेशन सोसायटी (नई दिल्ली) से हासिल की, फिर गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी यूनिवर्सिटी) से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में बीटेक किया.

 

तकनीकी शिक्षा पूरी करने के बाद पारस ने सेना में अधिकारी बनने का सपना देखा. उन्होंने मेहनत और लगन के साथ एसएससी टेक एंट्री परीक्षा दी. सभी चरण सफलता पूर्वक पार किए. इसी दृढ़ इच्छाशक्ति और कठिन परिश्रम का परिणाम है कि आज वे भारतीय सेना का हिस्सा बन चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!