पिथौरागढ : मदकोट से पांच किमी दूर 55 वर्षीय बहादुर सिंह पुत्र गंगा सिंह का परिवार रहता है. बहादुर सिंह सिलाई का काम करते हैं, जो रोजाना गांव से मदकोट स्थित दुकान आवाजाही करते हैं. स्थानीय निवासी हरीश सिंह चिराल ने बताया कि शनिवार को भी वह घर से दुकान के लिए पैदल निकलें. इस दौरान ततैयों के झुंड ने उनपर हमला बोल दिया. बाद में घायल अवस्था में परिजन उन्हें मदकोट अस्पताल लेकर पहुंचे.
प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मुनस्यारी रेफर किया गया. यहां भी चिकित्सकों ने बिगड़ती स्थिति को देखते हुए परिजनों से घायल को जिला अस्पताल ले जाने को कहा. देर शाम परिजन बहादुर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. पीएमएस डॉ. भागीरथी गर्थ्याल ने बताया अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही बहादुर ने दम तोड़ दिया.
इससे पहले पिथौरागढ़ नगर ऐंचोली के जंगल में एक सप्ताह पूर्व घास काटने गई एक महिला पर ततैयों के झुंड ने हमला किया था. हमले में महिला के सिर व हाथ में सूजन आ गई है. जिला अस्पताल में महिला का उपचार किया गया. ऐंचोली निवासी 26 वर्षीय हेमा देवी सुबह समीप के जंगल में घास काटने जंगल गई. तभी घास काटने वक्त ततैयों ने उनके उपर हमला कर दिया. महिला के भागने पर पूरा झुंड महिला के पीछे पड़ गया था. खुद को बचाने के लिए वह जमीन पर बैठ गई थी. जमीन पर बैठने के बाद 9-10 तैतयों ने उनके सिर पर हमला किया.
जैसे तैसे वह अपने आवास पर पहुंची थी. महिला को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक ने महिला का प्राथमिक उपचार किया था. महिला की हालत उपचार के बाद ठीक हुई.मूनाकोट विकासखंड में पिछले वर्ष नंवबर में मल्ली भटेड़ी यहां शाम घास काटने गई एक महिला पर ततैयों ने हमला किया था. ततैयों के हमले में घायल महिला को परिजन गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
Leave a Reply