बीते 16 सितंबर को टिहरी जिले के पिलखी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हो गई थी, इसके बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त था, घटना ने पहाड़ों पर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी, आज फिर एक नया मामला सामने आया है
जानकारी अनुसार टिहरी की स्थानीय निवासी युवती की डिलीवरी पिलखी अस्पताल में हुई थी लेकिन प्रसूता की हालत बिगड़ती जा रही थी इसके बाद उसे पौड़ी श्रीनगर बेस अस्पताल में रेफर किया गया था जहां पर उसकी मृत्यु हो गई, युवती की मृत्यु के बाद पूरे क्षेत्र में अशोक की लहर है, मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस घटना ने फिर से पहाड़ में स्वास्थ्य व्यवस्था के लचरता को उजागर किया है।
जानकारी अनुसार टिहरी की सैम बसर निवासी रवीना पत्नी कुलदीप कठैत की डिलीवरी जिला अस्पताल पिलखी में हुई थी, डिलीवरी के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे श्रीनगर बेस अस्पताल में रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।













Leave a Reply