शिक्षक दिवस पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ आलोक सागर गौतम केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान के टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस 2025 के अवसर पर राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा घोषित टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड में इस वर्ष हे0न0ब0गढ़वाल वि0वि0 के प्रोफेसर एवं हिमालयी वातावरणीय एवं अन्तरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला के संस्थापक डॉ आलोक सागर गौतम को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान के कुलपति एवं तमाम राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विभूतियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. आलोक सागर गौतम वर्तमान में वायुमंडलीय एवं पर्यावरणीय भौतिकी के क्षेत्र में अग्रणी शोधकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. उनके शोध कार्य आकाशीय बिजली एवं मौसम, जलवायु परिवर्तन, वायु गुणवत्ता, वायु प्रदूषण के स्वास्थ्य प्रभाव, बादल निर्माण, जलवायु अध्ययन और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित मौसम पूर्वानुमान जैसे समसामयिक विषयों पर केंद्रित हैं.
अब तक डॉ. गौतम द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नलों में 160 से अधिक शोध पत्र, 32 पुस्तक अध्याय और 17 पेटेंट प्रकाशित किए जा चुके हैं. उनके शोध कार्यों को देश और विदेश में व्यापक सराहना मिल चुकी है/ डॉ. गौतम ने भारत सरकार के 28वें दक्षिणी ध्रुव अंटार्कटिका अभियान में भी प्रतिभाग किया था, जो उनके वैज्ञानिक कौशल और वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है.
इसके अतिरिक्त वे अंतर्राष्ट्रीय सैद्धांतिक भौतिकी केन्द्र (आईसीटीपी), इटली की जूनियर एसोसिएटशिप, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) का यंग साइंटिस्ट अवार्ड, विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किए गए कई शोध उत्कृष्टता पुरस्कारों से भी सम्मानित हो चुके हैं. हाल ही में उन्हें थाईलैंड के सुआन सुनन्दा राजभाट विश्वविद्यालय द्वारा भी श्रेष्ठतम संकाय पुरस्कार प्रदान किया गया था.
Leave a Reply