सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने के प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग के सचिव को निर्देश जारी करते हुए संबंधित जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रिटायर्ड कर्नल सुबोध शुक्ला को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने के निर्देश दिए. सैनिक कल्याण मंत्री के निर्देश पर बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया गया है.
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण जैसे संवेदनशील विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोपरि है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस तरह की किसी भी शिकायत पर तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोहराई न जाए. सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में विजिलेंस की टीम ने उत्तराखंड में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग विभागों के कई बड़े अधिकारियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है. पिछले हफ्ते देहरादून आईएसबीटी में पुलिस कुर्मी रिश्वत लेता हुआ पकड़ा गया. वहीं इसके बाद विकासनगर के कालसी में एक पटवारी रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. वहीं अब बागेश्वर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद अब सरकार की तरफ से सख्त एक्शन लिया जा रहा है.
Leave a Reply