छात्र किसी भी संस्था की सबसे बड़ी शक्ति: श्रीमहंत देवेंद्र दास जी का संदेश
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि छात्र किसी भी संस्थान की सबसे महत्वपूर्ण शक्ति होते हैं। छात्र परिषद नेतृत्व, अनुशासन और सेवा के आदर्शों को अपनाने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने नए पदाधिकारियों को समाज और विश्वविद्यालय की उन्नति हेतु निष्ठापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया।
कुलपति का प्रेरणादायी उद्बोधन
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रथपन के. पिल्लई ने छात्रों से कहा कि छात्र परिषद विश्वविद्यालय की प्रगति में अहम भूमिका निभाती है। परिषद के माध्यम से छात्र न केवल नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं, बल्कि विश्वविद्यालय की संस्कृति, अनुशासन और सहयोग की परंपरा को भी मजबूती देते हैं।
उन्होंने नए पदाधिकारियों को संदेश दिया कि वे समावेशी, सुरक्षित, अनुशासित और पर्यावरण हितैषी कैंपस बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
प्रो. मालविका सती कांडपाल ने दिए मार्गदर्शन के सूत्र
छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) मालविका सती कांडपाल ने कहा कि छात्र परिषद का दायित्व है कि वह विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखे। उन्होंने पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नेतृत्व का यह अनुभव उनके करियर में मजबूत नींव रखेगा।
नव-निर्वाचित छात्र परिषद 2025-26 के पदाधिकारी
प्रमुख पदाधिकारी
-
अध्यक्ष: आयुष भट्ट (D.Pharma, पंचम वर्ष)
-
उपाध्यक्ष: मनमीत कौर (B.Com, तृतीय सेमेस्टर)
-
महासचिव: प्रवीण कुमार सिंह (B.A. Defence, पंचम सेमेस्टर)
-
संयुक्त सचिव: अंकिता रावत (BBA, तृतीय सेमेस्टर)
सांस्कृतिक विभाग
-
सांस्कृतिक सचिव: प्रणव कुमार झा (BPT, फोर्थ ईयर)
-
द्वितीय सांस्कृतिक सचिव: अमरीश धिमान (B.A. Music, तृतीय सेमेस्टर)
खेल विभाग
-
खेल सचिव: संजय सिंह (BMLT, तृतीय सेमेस्टर)
-
द्वितीय खेल सचिव: सलोनी सेमवाल (B.Pharma, प्रथम सेमेस्टर)
अनुशासन विभाग
-
अनुशासन सचिव: आदर्श पांडे (BPT, तृतीय सेमेस्टर)
-
द्वितीय अनुशासन सचिव: चिराग अग्रवाल (BBA, तृतीय सेमेस्टर)
-
तृतीय अनुशासन सचिव: तनिष्का भद्री (B.Ed, प्रथम सेमेस्टर)
-
चतुर्थ अनुशासन सचिव: अतुल प्रताप यादव (B.Pharmacy, 7th सेमेस्टर)
अन्य पदाधिकारी
-
इतिहासकार: संस्कृति गैरोला (B.Sc Biotechnology, तृतीय सेमेस्टर)
-
कोषाध्यक्ष: अपर्णा सैनी (B.A Psychology, तृतीय सेमेस्टर)
पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष विनीत थापा को कुलपति द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने ही नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
समारोह का समापन
समारोह का समापन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए हुआ। कार्यक्रम में आईक्यूएसी निदेशक प्रो. डॉ. सोनियां गंभीर, उप छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अनुजा रोहिल्ला, प्रोक्टर प्रो. डॉ. गनाराजन, खेल अधिकारी एस.पी. जोशी सहित विभिन्न स्कूलों के डीन, विभागाध्यक्ष और शिक्षक मौजूद रहे।


















Leave a Reply