रुड़की। शहर के राजेंद्र नगर कॉलोनी में मंगलवार की देर रात आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। जिसमें एक पड़ोसी ने दूसरे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी अजय माहेश्वरी और अमित शर्मा पड़ोसी है। अजय माहेश्वरी का बेटा पार्थ माहेश्वरी तथा अमित शर्मा का बेटा हनी शर्मा रुड़की के दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 के छात्र हैं। दो दिन पहले हनी शर्मा की मां को लेकर कुछ छात्रों क्लास में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसकी जानकारी होने पर हनी शर्मा ने घर आकर यह बात अपने पिता अमित शर्मा को बताई थी।
अमित शर्मा को शक था की इस आपत्तिजनक टिप्पणी के पीछे अजय माहेश्वरी के बेटे पार्थ माहेश्वरी का हाथ है। जिस पर मंगलवार की देर रात अमित शर्मा अपनी पत्नी दीपा शर्मा और बेटे को लेकर अजय माहेश्वरी के घर के बाहर पहुंचे। यहां पर इनके बीच आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर विवाद हो गया।
आरोप है कि अमित शर्मा ने अजय महेश्वरी को बाजू में पकड़ लिया और उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। अजय की हत्या से मौके पर हड़कंप मच गया। आननफानन में गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की।
पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मृतक आज माहेश्वरी के बेटे नैतिक माहेश्वरी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
Leave a Reply