रानीखेत : पंचायत चुनाव की ड्यूटी कर लौट रही महिला मतदान अधिकारी से चलती कार में छेड़खानी और मारपीट करने वाले चालक की शिनाख्त कर ली गई है। आरोपित सेना का जवान है, जो इन दिनों दिल्ली में तैनात है। उसके वाहन का नंबर ट्रेस करने के
बाद कार सीज कर दी गई है। कोतवाल के अनुसार आरोपित को नोटिस थमा दिया गया है। उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार ताड़ीखेत विकासखंड के एक सरकारी विभाग में तैनात महिला कार्मिक को यहां मल्ला डाभर पंचायत घर स्थित मतदेय स्थल का मतदान अधिकारी नियुक्त किया गया था। महिला के अनुसार 24 जुलाई की सायं वह निर्वाचन ड्यूटी के बाद ताड़ीखेत स्थित आवास को लौटने लगी। ताड़ीखेत-रामनगर स्टेट हाईवे पर पहुंच वह वाहन का इंतजार कर रही थी तभी सफेद रंग की कार यूके 05सी 8165 रुकी। उसने चालक से ताड़ीखेत छोड़ने की बात कही। विश्वास कर उसकी कार में बैठ गई। कुछ ही दूर जाने पर कार चालक ने अश्लील हरकतें शुरू कर दी। जोर
पुलिस ने कार सीज कर नोटिस थमाया, अब कोर्ट में होगी पेशी
इन दिनों दिल्ली में तैनात है आरोपित सैनिक जबरदस्ती करने पर उसने स्वयं को बचाने का प्रयास किया।
आरोप है कि इस पर चालक ने पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह चोटिल हो गई। मोड़ पर कार की रफ्तार कुछ धीमी होने पर वह कूद गई और किसी तरह अपने घर पहुंची। इसके बाद पुलिस को घटना की तहरीर दी गई। इस पर शनिवार को आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
इधर कोतवाल अशोक धनकड़ के अनुसार कार का नंबर ट्रेस कर आरोपित कमल सिंह रावत निवासी दुभणा देवलीखेत (रानीखेत) को नोटिस देकर जांच शुरू कर दी गई है। चूंकि आरोपित के विरुद्ध लगी धाराओं में सजा सात वर्ष से कम की है लिहाजा उसे अब सीधे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Leave a Reply