रुद्रपुर। दूधियानगर में डेढ़ साल से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने ग्लाइंडर मशीन से गला काट दिया। पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया
बुधवार की शाम डायल 112 में किसी ने काल कर सूचना दी कि दूधियानगर वार्ड नंबर 11 में एक व्यक्ति ने अपना गला काट दिया है। सूचना पर एसएचओ मनोज रतूड़ी टीम के साथ वार्ड नंबर 13 में रहने वाले असगर अली के घर पहुंचे। घर के कमरे में असगर (45) मृत पड़ा था और गला कटा हुआ था। परिजनों ने बताया कि असगर डेढ़ साल से गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था। बीमारी की वजह से वह मानसिक रूप से कमजोर हो गया था। उसने घर पर पड़ी ग्लाइंडर मशीन से अपना गला काट दिया
सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि मृतक मिस्त्री का काम करता था। डेढ़ साल पहले उसकी किडनी खराब होने के साथ ही गंभीर बीमारियों की चपेट में आ गया था। वह बिस्तर पर ही रहता था और काम पर जाना भी बंद हो गया था। उनके काम में इस्तेमाल की जाने वाली मशीन से खुद का गला काट दिया।
Leave a Reply