देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर में सोमवार को सरेबाजार सैलून के बाहर हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अब गैर इरादतन हत्या (IPC की धारा 304) का मुकदमा दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना किसी सुनियोजित साजिश के तहत नहीं हुई, बल्कि पुरानी रंजिश के चलते हुए झगड़े का परिणाम थी।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अरुण कुमार (38 वर्ष) के रूप में हुई है। सोमवार को उसका एक अन्य युवक से विवाद हुआ था, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया। झगड़े के दौरान मृतक अरुण ने ब्लेड से विपक्षी युवक पर हमला किया, जिससे उसे कई जगहों पर चोटें आईं।
इसी बीच दोनों के बीच हुई गुत्थमगुत्थी के दौरान अरुण अचानक सड़क पर मुंह के बल गिर पड़ा और अचेत हो गया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना में फिलहाल किसी प्रकार की पूर्व नियोजित हत्या की पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए मामला गैर इरादतन हत्या के तहत दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक कुछ समय पूर्व ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था।
वहीं, पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराया है और आगे की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि झगड़े की पूरी सच्चाई सामने आ सके।













Leave a Reply