अल्मोड़ा। बस स्टेशन में खड़ी रोडवेज बस में सवार एक महिला यात्री से एक मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। महिला ने इसका विरोध किया तो वह हाथापाई पर उतर गया। इससे वहां हंगामा हो गया और अफरातफरी का माहौल रहा। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मनचले को ले गई। उसका मेडिकल कराया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को गुरुग्राम जा रही रोडवेज बस (यूके-7पीए 6090) शाम 4:30 बजे माल रोड स्थित स्टेशन पर पहुंची। बस में एक महिला अपने परिजनों संग सवार थी। बस में बैठे एक युवक ने महिला यात्री के साथ सरेआम छेड़छाड़ कर दी। महिला ने युवक की इस हरकत का विरोध किया तो युवक उल्टा महिला से ही भिड़ गया। महिला के शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने युवक पर हाथ भी साफ कर दिए। विवाद बढ़ने पर वहां अफरातफरी मच गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद कोतवाल टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक नशे की हालत में था। इधर कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। आरोपी युवक को पकड़ा है। उसका मेडिकल कराया जा रहा है।
Leave a Reply