नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में बुधवार 16 जुलाई को होटल में मिले प्रेमी जोड़े को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा कि प्रेमी जोड़ा अलग-अलग समुदाय से था, जिसके कारण विवाद ज्यादा बढ़ गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और जांच पड़ताल की.
पुलिस सभी को थाने लेकर आई और युवक-युवती से पूछताछ की. थाने में भी लोग हंगामा करते रहे. पहले तो पुलिस ने लोगों को शांत किया और युवक-युवती के दस्तावेज जांचे. पुलिस ने बताया कि युवक-युवती बालिग निकले. हालांकि होटल में दोनों की कोई एंट्री नहीं हुई थी. इसीलिए पुलिस ने होटल संचालक पर कार्रवाई की.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल में अक्सर इसी तरह का धंधा चलता रहता है. इससे उनके इलाके का माहौल खराब हो रहा है. लोगों ने होटल को नियमों के खिलाफ बनाए जाने का भी आरोप लगाया.
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पुलिस ने युवक-युवती के दस्तावेज जांचे, जिसमें दोनों बालिग पाए गए. लोगों को समझाकर शांत कराया गया. होटल के एंट्री रजिस्टर में खामी पाए जाने पर होटल स्वामी का 10 हजार रुपये का चालान किया गया. साथ ही युवक-युवती का भी पुलिस एक्ट में चालान किया गया है. साथी पुलिस ने होटल स्वामी को चेतावनी भी दी है
Leave a Reply