देहरादून। राजधानी देहरादून में मिड डे मील का घोटाला सामने आया है। उपनल कर्मचारी ने बच्चों के हक वाले खाने में भ्रष्टाचार कर करीब तीन करोड़ रुपये डकार लिए। शिक्षा विभाग इस मामले में मुकदमा दर्ज करने जा रहा है
उपनल कर्मचारी यह घोटाला पिछले तीन साल से कर रहा था और विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। कर्मचारी इतना शातिर था कि मिड डे मील के लिए विद्यालयों को जाने वाली रकम उसने अपने और अपने परिजनों के खाते में जमा करा दी।
उधर इतने बड़े स्तर पर हुए भ्रष्टाचार की भनक विभाग को लगी तो हड़कंप मच गया। विभाग न सिर्फ आरोपी कर्मचारी के खिलाफ पुलिस
करीब तीन साल से उपनल कर्मचारी घोटाला कर रहा था। हम इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने के साथ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। रही बात बैंक के सहयोग की तो अगर बैंक ने भी जांच में सहयोग नहीं किया तो इसकी शिकायत भी पुलिस को दी जाएगी। कर्मचारी बाबू के पद पर कार्यरत है। शुरुआती जांच में पता चला है कि घोटाला करीब तीन करोड़ रुपये का है। -प्रेम लाल भारती, जिला शिक्षा अधिकार (बेसिक)
में शिकायत दर्ज करने के तैयारी कर रहा है। बल्कि संबंधित बैंक से इसकी जानकारी भी जुटा रहा है। हालांकि बैंक की ओर से किसी भी खाते की जानकारी देने से मना कर दिया गया है। उधर विभाग अपने स्तर पर फिलहाल जांच में जुट गया है।
Leave a Reply