श्रीनगर बेस हॉस्पिटल में घुसा गुलदार, मरीज डॉक्टर तमीरदार खौफ में ।
श्रीनगर : मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सोमवार को श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट में करीब सवा 9 बजे गुलदार घुस गया जिस वजह से वहां भर्ती मरीजों में और उनके साथ मौजूद तीमारदारों में हड़कंप मच गया
बताया जा रहा है की एक मरीज का तीमारदार इमरजेंसी विभाग से एक्सरे विभाग की ओर जा रहा था लेकिन तभी उसकी नज़र अल्ट्रासाउंड विभाग के पास निर्माणाधीन ब्लड कलेक्शन सेंटर की ओर गई तो उसे एक गुलदार वहां पर घूमता नजर आया। गुलदार को इतने करीब देख उसकी सांसे अटक गई डर के मारे वो जोरों से चिल्लाने लगा। चिल्लाने की आवाज सुन कर जब मेडिकल स्टाफ वहां पहुंचा जिसके बाद जानकारी मिलने पर मेडिकल स्टाफ ने भी चिल्लाते हुए अस्पताल में मौजूद लोगों को सतर्क किया ।
श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य ड़ा चन्द्रमोहन रावत ने तत्काल अस्पताल में लगे साउंड सिस्टम से अस्पताल के सभी विभागों और वार्डों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाई ।गुलदार की धमक अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई । घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में वन कर्मियों की एक टीम भी मौके पर पहुंची।