तनूजा रावत को उनके पैतृक गावं में चमोली पुलिस द्वारा दी गई श्रधांजलि
पुलिस लाइन देहरादून के अश्वरोही दल में नियुक्त वर्ष 2023 बैच के आरक्षी तनुज सिंह रावत का कल मंगलवार को तीन धारा ( टिहरी गढ़वाल) के पास सड़क दुर्घटना के कारण असामयिक मृत्यु हो गयी थी।
देवप्रयाग के तीन धारा क्षेत्र में पहाड़ी से पत्थर गिरने की चपेट में आने से देहरादून में तैनात पुलिस जवान की दर्दनाक मौत हो गई थी अश्वरोही दल में नियुक्त आरक्षी मृतक तनुज सिंह रावत 40 वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त थे और वर्तमान में जनपद देहरादून के अश्वरोही दल सम्बद्ध (अटैच)चल रहे थे। दिवंगत तनुज सिंह रावत मूल रूप से चमोली जनपद के ग्राम पलेठी, पो. पलेठी, थाना नन्दप्रयाग, के रहने वाले थे.तनुज सिंह रावत 2 साल पहले 2023 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे।
तनुज रावत का पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक निवास स्थान पर पहुंच गया था। आज प्रातः काल उनके पैतृक घाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर चमोली पुलिस परिवार द्वारा अपने साथी को आखिरी विदायी दी गयी।