उत्तराखंड में यहाँ बड़ा हादसा, एक युवक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

नैनीताल जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों ओखलकांडा में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों को जान गवानी पड़ी।लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बन रहे हैं। प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद हादसों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र का है। जहां नैनीताल रोड के भुजियाघाट के पास का है।यहां लमजाला क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार करीब 25 मीटर गहरी खाई में गिरी है। वहीं सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक कि शिनाख्त सूरज सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी बिंदुखत्ता के रूप में हुई है। कार में युवक के साथ दो अन्य युवक भी सवार हुए थे। जिनको चोटें आई हैं। पुलिस ने रेस्क्यू किए दोनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया है। जहां की हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक,हादसे की वजहों की जांच की जा रही है। पुलिस के पूछताछ में घायलों ने बताया कि लालकुआं से काठगोदाम दोस्तों के साथ मैगी खाने आए थे। जहां मैगी प्वाइंट से खाना खाने के बाद घर को लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
May be an image of 3 people, car and text
All reactions:

28

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!