भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देश भर में अलर्ट है. उत्तराखंड सरकार ने जहां अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर रखी है, तो वहीं आपदा कंट्रोल रूम में भी 24 घंटे अधिकारियों को तैनात रहने के निर्देश दिए है. इसके अलावा आज शुक्रवार 9 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में हाई लेवल मीटिंग की और तमाम व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई है.
सीएम धामी ने बैठक में सभी अधिकारियों को हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात प्रशासनिक इकाइयों को अलर्ट रखने को कहा गया है.
सीएम धामी ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां, सर्जिकल उपकरण और अन्य आवश्यक चिकित्सा संसाधनों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम धामी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को राज्य में आवश्यक खाद्य सामग्री, राशन और पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि राहत और बचाव दलों को भी तैयार रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा सके. सीएम ने अफवाहों से बचने और जनता को सही समय पर जानकारी देने के लिए सूचना विभाग को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लिए देवतुल्य जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और सरकार किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश के अस्पतालों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है, जिसके तहत हर बिल्डिंग में लाउडस्पीकर की व्यवस्था की जाए. आग बुझाने संबंधित इंतजाम को दुरुस्त करें. पुलिस प्रशासन और सिविल डिफेंस के साथ समन्वय बनाएं. डॉक्टर और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएं.
इसके साथ ही अस्पतालों में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा गाइडलाइन में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां का स्टॉक मौजूद हो साथ ही ऑक्सीजन बेड, आईसीयू वेंटीलेटर, चिकित्सा उपकरण और एंबुलेंस की व्यवस्था हो.
Leave a Reply